बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुआ हादसा, लोडर की चपेट में आने से ऑपरेटर चालक की मौत, परिजनों ने शव को रखकर मुआवजा की मांग की

79

भारत लाइव टीवी 24 से किरण गौड़ की रिपोर्ट 

ओबरा तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में एक बार फिर से हादसा हो गया। गिट्टी लोडर मशीन की चपेट में आने से आपरेटर चालक की गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे खनन क्षेत्र में हड़कंप मच गई। आनन फानन में संबंधित प्लांट कर्मचारियों ने गम्भीर रूप से घायल ऑपरेटर को ओबरा स्थित परियोजना अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर रवि आनंद ने 31 वर्षीय रामवृक्ष पुत्र गुपुत यादव निवासी सलाई बनवा को मृत घोषित कर दिया। मृतक की मौत की सूचना पर परिजन परियोजना अस्पताल पहुंच कर विलाप करने लगे और प्लांट संचालन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुआवजा की मांग की। परिजनों का कहना कि जब तक ठोश आश्वासन नहीं मिलता तब तक शव को नहीं हटाएंगे। वही मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी ओबरा चारु द्विवेदी ने कहा कि लोड़ा लेकर मजदूर बाहर आ रहा था उसकी मृत्यु हो गई है परी परियोजना अस्पताल में उसको लाया गया और भर्ती किया गया परिजनों से तारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी डेड बॉडी को छोड़कर जाने के मामले का पता लगाया जा रहा है अभी उसकी जानकारी नहीं हुई है। घटना की बाबत परिजनों ने बताया कि जब घटनास्थल पर गए तो पता चला लीडर का ब्रेक फेल हो गया था। लोडर डक पर था पहले मृतक रामवृक्ष को टक्कर मारा फिर लोडर ने टिप्पर को धक्का मारा। मृतक खनन क्षेत्र में 14-15 साल से काम कर रहे था। संबंधित खनन व्यवसायी आये ज़रूर थे लेकिन बिना बताये चले गए। प्रशासन से हमारी मांग है कि मृतक को न्याय मिले क्योंकि मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनका पालन पोषण कैसे होगा ये चिंता का विषय है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now