शराब के नशे मे ग्राहक से मारपीट और ग्राहक के ऊपर पत्थर का ढोका फेंक किया जाना से मारने की कोशिश

105

मिर्जापुर । खबर मिर्जापुर से है जहा विकास सिंह पिता अखिलेश सिंह निवासी घुरहूपुर,पोस्ट पचेंगड़ा,थाना अदलहाट तहसील चुनार ,जिला मिर्जापुर का निवासी है।वही के निवासी आलोक सेठ के दुकान पर अपने सोने का चेन को मरम्मत हेतु दुकान पर गये थे। आलोक सेठ ने सोने का चैन के मरम्मत हेतु 2,000रु-रूपये लिये तथा शराब के नशे में होने के कारण, विकास सिंह को लगभग 2 घंटा बैठाये रहे जब विकास सिंह ने अपने सोने का चैन मांगा तो नशे में होने के कारण विकास सिंह को मारापीटा तथा विकास के ऊपर पत्थर का ढोका फेंका। विकास सिंह ने अचानक उस ढोके से अपने आप को बचाया तथा विकास का मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद विकास को दौड़ाते हुए गाली गलौज देकर भगा दिये तथा विकास का चैन मरम्मत हेतु 2.000/-रूपये लिये थे नहीं दिये ऐसी स्थिति में विकास ने विपक्षी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया जाना अति आवश्यक समझा ।तब विकास ने पत्राचार के माध्यम से पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से न्याय की गुहार लगाई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now