ट्रेलर के टक्कर से गड्ढे में पलटी टेंपो ,चालक सहित 9 लोग घायल,एक रेफर

103

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी। ब्लॉक क्षेत्र के विन्ढमगंज थाना के अंतर्गत हिराचक एनएच 39 रांची रीवां राजमार्ग पर शनिवार को सवारी से भरी टेंपो ट्रेलर के टक्कर से गड्ढे में जा पलटी जिससे चालक समेत 9 लोग घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विंढमगंज से टेंपो दुद्धी की तरफ जा रही थी की इसी बीच ग्राम हिराचक के पास एनएच 39 रीवा रांची मार्ग पर सवारी से भरा आटो जैसे ही पहुंचा की पीछे से आ रही ट्रेलर ने आटो को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। जिससे टेंपो अनियंत्रित हो गया और पास ही में विद्युत पोल से टकराते हुए गढ्ढे में पलट गई। जिससे चालक सहित टेंपो में सवार सभी 9लोग घायल हो गए।उधर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया गया। जहां डॉ अजीतनाथ ने गंभीर स्थिति को देखते हुए अनिल प्रजापति पुत्र श्यामचरण प्रजापति करीब 29 निवासी मेदनीखाड़ को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तथा अन्य 8 घायलों का सीएचसी में इलाज जारी है। उधर पुलिस ने टक्कर मारने वाली ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई प्रक्रिया शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now