दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र। कैलाश कुंज द्वार मंदिर परिसर मल्देवा में शनिवार की दोपहर 2 बजे हाई मास्ट पोल खड़ा कर रहा हाइड्रा अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे पोल सहित हाइड्रा पुलर का भारी भरकम हिस्सा मंदिर परिसर में स्थित दो दशक से आकर्षण का केंद्र बने हाथी व चहारदीवारी पर गिर गया जिससे हाथी का सीमेंटेड पुतला समेत मंदिर की चहारदीवारी धाराशायी हो गया ।वहीं पोल को फाउंडेशन से फीट करने वाला मिस्त्री पास में ही खड़ा था जो बाल बाल बच गया ।उधर हाइड्रा पलटने से हाथी का पुतला टूटने की खबर लगते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गया। लोगों का कहना है कि जहां पर्यटन विभाग की ओर से हाई मास्ट लाइट लगा कर मंदिर परिसर को रोशन करने की तैयारी चल रहा है तो वहीं पर तनिक सी चूक के कारण कैलाश कुंज द्वार की पिछले दो दशक से शान बना विशाल हाथी का पुतला टूट गया ।
बता दे की अगले माह महाशिवरात्रि का पर्व है उसी कड़ी में यहां विशाल मेले का आयोजन होता हैं जिसे देखने क्षेत्र के अलावा दूर दूर से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन पूजन अर्चन को आते है और मंदिर के सुंदर क्षवि को निहारते है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































