दूल्हा दुल्हन की कार खड़ी हाईवा ट्रक से टकराई कार सवार चार घायल

686

डाला (सोनभद्र)चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में शनिवार को वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर पहले से खड़ी हाईबा में दुल्हा-दुलहन की कार पीछे से टकरा गई।जिसमें कार सवार दुल्हा-दुल्हन समेत चार लोग घायल हो गये।

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित गुरमुरा में एक हाईवा मार्ग के किनारे खड़ा था।तभी डाला से हाथीनाला की तरफ जा रही कार अचानक खड़ी हाईवा के पिछले भाग से जा टकराया।घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गये और कार में फंसे सभी घायलो को एक एक-कर बाहर निकाला और टोलप्लाजा की एम्बुलेंस से सभी घायलो को चोपन सामुदायिंक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया।घटना में कार सवार दुल्हा मोहित सिंह(28) पुत्र सुभाष चन्द्र सिंह,दुल्हन आंकाक्षा सिंह(26),जय बजरंग सिंह(38) पुत्र रामप्यारे सिंह व अंजू सिंह(35) पत्नी जय बजरंग सिंह।सभी घायल ढोती-बैढन मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।शुक्रवार को ढोती-बैढ़न से बारात बलिया जिला को गया था।जो दुल्हन को लेकर बाराती वापस अपने घर ढोती बैढन को जा रहे थे।घायलो में जय बजरंग सिंह को काफी चोटे लगी हैं,जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now