गरीब कन्याओं का विवाह कार्यक्रम 31 जनवरी को दुद्धी

695
दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र।दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह 31 जनवरी को डिग्री कॉलेज के मैदान पर होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ हेमंत सिंह ने बताया कि दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के करीब 101 कन्याओं की सूची मिल गई हैं जबकि अभी कई फार्मो की जाँच चल रहीं हैं। बताया कि दुद्धी ब्लॉक से लगभग 120-125 जोड़ों की शादी प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में सोमवार को बीडीओ हेमंत सिंह ने एडिओ पंचायत रविदत्त मिश्रा के साथ डिग्री कॉलेज में बन रहें शादी मंडप स्थल का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया। शादी के मद्देनजर भाऊराव देवरस पीजी कॉलेज में टेंट पंडाल लगाने का काम शुरू हो गया हैं।बताया की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पर सरकार द्वारा 51 हजार रूपये की राशि खर्च की जाती जिसमें 35 हजार कन्या के खाते में तथा 10 हजार रूपये वर्तन व ज़ेवर आदि पर खर्च किए जाते हैं जबकि 6 हजार रूपये व्यवस्था पर खर्च किया जाता हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now