मदरसा कादरिया चिरागे रब्बानी अहमदनगर भलुआ टोला ओबरा पर कमेटी, शिक्षक व छात्रो ने 75 वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया। मदरसा के सदर जनाब अजीजुल्ला खान साहब ने तिरंगा फहराया।मदरसा के छात्रो ने कौमी तराना गाते हुए खुशियों का इजहार किया और शिक्षकों ने अपनी तकरीर में एक होने का पैगाम दिया। जिसमें मौलाना मोहम्मद अफसर हुसैन, हाफिज रजबुल कादरी ने मुल्क के सलामती की मिल्लत की। इस मौके पर चिराग ए रब्बानी के सेक्रेटरी फकीर मोहम्मद मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवन पासवान जी, राज सुशील पासवान उर्फ बबलू लैंड समाजसेवी, प्रधान प्रतिनिधि निधि अमरेश यादव जी, समाजसेवी मुकेश जयसवाल जी , मुस्तफा राजा सिद्दीकी, सुजल खान फैयाज , हाजी अली मोहम्मद, शहजादे खान, महताब आलम ,रियाज , निजाम अंसारी सगीर अहमद कुरेशी, वसीम अहमद, मेराज खान, निजाम खान, शोएब खान इमरान खान,
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |