विज्ञापन प्रभारी किरण गौड़ की रिपोर्ट
सोनभद्र। जिले में स्थित जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत अगोरी ग्राम सभा में अगोरी खंड एक दो व तीन के नाम से चल रहे खनन पट्टा धारक द्वारा खनन क्षेत्र की सीमाएं बढ़कर सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है। व लीज एरिया छोड़कर सेंचुरी एरिया में खनन किया जा रहा है
रात और दिन दोनों ही समयों पर जारी है धड़ल्ले से जारी है अवैध खनन जानकारों की माने तो खनन नियमावली के अनुसार रात में खनन नहीं किया जाना चाहिए किंतु सरकार की आंख में धूल जोकर लगा तो रात अधिक पैसा कमाने की होड़ में रात और दिन खनन किया जा रहा है जिससे जल के अंदर रहने वाले वह बाहर रहने वाले वन जीव जीवो के जीवन पर हर समय संकट मंडराया रह रहा है बावजूद इसके अघोरी और ब्रह्मोरी दोनों स्थान पर धरने से जारी है अवैध खनन
नदी की धारा मोड़ कर व बीच धारा में खनन नियमावली के विपरीत धड़ल्ले से जारी है अवैध खान अगोरी में कार्य करने वाली कंपनियां में कंपनियों द्वारा अपने खनन स्थान पर खनन इंचार्ज भी नियुक्त किए गए हैं बावजूद इसके या तो खनन इंचार्ज की रजामंदी से अथवा बगैर जानकारी इन स्थानों पर नदी की धारा मोड़कर तथा बीच धारा में नाव लगाकर अथवा सीधे पोकलेन मशीनों को नदी में उतार कर किया जा रहा है अवैध खान जबकि खनन नियमावली के अनुसार बीच धारा अथवा नदी की धारा मोड़कर खनन नहीं किया जा सकता है।
बिना परमिट व ओवरलोड बालू का परिवहन करा कर करोड़ों की की जा रही है राजस्व चोरी
अगोरी साइड पर धड़ल्ले से बिना परमिट व ओवरलोड बालू का परिवहन कराया जा रहा है जिससे राज्य सरकार को इन व्यवसाययों द्वारा करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इन साइडों की ई-टेंडरिंग कर राजस्व बढ़ाने की नीयत से जिससे क्षेत्र का विकास हो सके रेत खनन की अनुमति दी गई किंतु मामला यहां उल्टा है क्योंकि खनन कर्ताओं द्वारा खनिज विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा सहयोग प्राप्त कर धड़ल्ले से अवैध खनन बिना परमिट व ओवरलोड परिवहन किया जा रहा है जिससे राजस्व की भारी क्षति सरकार को मिल रही हैं जबकि उसकी तुलना में खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जबकि इसके पहले खनिज विभाग द्वारा इन साइडों पर आरसी काटकर जुर्माना भी लगाया गया किंतु अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है । समाचार लगाने का उद्देश्य अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से रोक कर राजस्व चोरी एवं क्षेत्र विकास जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करना है तथा दोषियों को कठोर दंड देकर राजस्व क्षति को बचाना अति आवश्यक है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |