जिला कारागार महिला पुरुष बंदियों समेत बाल गृह बच्चों से हुए रुबरु क्षिक्षा पर दिया जोर

सलखन/सोनभद्र। जिला कारागार गुरमा मंगलवार 10,30 बजें के लगभग जिला जज, जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एवं सीजीएम व्दारा जिला कारागार का अकास्मिक निरीक्षण से जिला कारागार परिसर में अफरातफरी मच गया।प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार बीना सुचना जानकारी के जिला के आलाधिकारियों व्दारा जिला कारागार मुख्य गेट प्रवेश करते सर्वप्रथम महिला पुरुष बच्चों के बैरिको का निरीक्षण के दौरान बाल गृह बच्चों से रुबरु होते उनके बेहतर शिक्षा के लिए अध्यापक को विशेष दिशानिर्देश दिया।इसी के साथ महिला पुरुष बंदियों से भी मिल रही सुख सुविधाओं के बारे में जानकारी के साथ वार्ता लाप किया। इसके पश्चात भोजनालय चिकित्सालय,बाग बागवानी साफ सफाई के वाचनालय पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए लगभग 12 बजे बैरक वापस लौट गये।उक्त अवसर पर जिला के आलाधिकारियों समेत सौरभ श्रीवास्तव कारागार अधीक्षक, जगदम्बा प्रसाद दुबे जेलर, शंशाक पटेल डिप्टी जेलर समेत अन्य जिला कारागार अन्य स्टाफ मौजूद थे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































