नपं चोपन में अध्यक्ष पद एनडीए प्रत्याशी उस्मान अली विजयी, वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला

93

सोनभद्र । नपं चोपन अध्यक्ष पद पर एनडीए (निषाद पार्टी) प्रत्याशी उस्मान अली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी संजय जैन को 350 मतों से हराया।

विजयी सभासदों की की सूची –

वार्ड नं0 1 से निर्दल प्रत्याशी मनोरमा देवी विजयी
वार्ड नं0 2 से निर्दली प्रत्याशी अनिकेत रॉउट जीते
वार्ड नं0 3 से भाजपा प्रत्याशी अनिता विंद विजयी
वार्ड नं0 4 से भाजपा प्रत्याशी बिट्टू सिंह जीते
वार्ड नं0 5 हिल कॉलोनी से निर्दली प्रत्याशी शांति देवी विजयी
वार्ड नं0 6 से भाजपा प्रत्याशी डिम्पल विजयी
वार्ड नं0 7 से भाजपा प्रत्याशी नीरज जायसवाल जीते

वार्ड नं0 8 से निर्दली प्रत्याशी राम परिखा विश्वकर्मा जीते
वार्ड नं0 9 से निर्दल प्रत्याशी नागेंद्र यादव विजयी
वार्ड नं0 10 से निर्दल प्रत्याशी सुशील साहनी विजयी

वार्ड नं0 11 से निर्दली उम्मीदवार सोनी देवी मोदनवाल विजेता

वार्ड नं0 12 से निर्दल प्रत्याशी सलीम कुरैशी जीते

वार्ड नं0 13 निर्दल प्रत्याशी नरेश यादव विजयी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now