म्योरपुर/सोनभद्र। सेवा समर्पण संस्थान, सेवकुंज आश्रम, चपकी में अध्ययनरत 250 छात्रों को स्कूल बैग्स एवं स्टेशनरी आइटम का वितरण किया।बैग्स एवं स्टेशनरी का वितरण मुख्य महाप्रबंधक(रिहंद) अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने किया। वितरित किए गए स्टेशनरी में कक्षा 6,7 एवं 8 के छात्रों हेतु पाठ्य पुस्तक एवं स्कूल बैग्स शामिल थे।एनटीपीसी रिहंद न केवल बिजली उत्पादन कर लोगों के जीवन को प्रकाशमान कर रही है बल्कि लोगों के उत्थान हेतु विभिन्न क्षेत्रों में भी कार्य कर रही है। जैसे शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वस्थ्य, पर्यावरण संरक्षण आदि।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (एडीएम) राजीव कुमार सिन्हा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, सह संगठन मंत्री, सेवकुंज आश्रम, चपकी, आनंद, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संतोष कुमार उपाध्याय, उप महाप्रबंधक (टीएसी) देबाशीश मण्डल, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) सत्यनारायन बहेरा के साथ-साथ छात्रावास में पढ़ रहे विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |