पेयजल परियोजना का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

123

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज पुनर्गठन पेयजल परियोजना का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण
नागरिकों को पीने के पानी की न हो समस्या, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज राबर्ट्सगंज पुनर्गठन पेयजल परियोजना का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने परियोजना परिसर को देखने के बाद नगर वासियों को पीने के लिए पानी को फिल्टर किये जा रहे सिस्टम का मौके पर जायजा लिया तथा उसके सम्बन्ध में सम्बन्धित जे0ई0 से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के लिए पानी को बेहतर तरीके से शुद्ध किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, जिन मुहल्लों या घरों में कनेक्शन की जरूरत हो, उनको कनेक्शन देकर पीने के लिए पानी सुलभ कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल सम्बन्धी जो भी जरूरी-जरूरत के सामग्री की आवश्यकता है,उसे तत्काल मंगा लिया जाये, जिससे लोगों को पानी की समस्या न होने पाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल परियोजना में धंधरौल बाॅध से जो पानी सप्लाई की जाती है, वहां के पम्पों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें, जिससे पानी सप्लाई बाधित न हो सके और पानी की आपूर्ति निरन्तर बनी रहें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now