जिलाधिकारी ने बाल गृह बालक का किया औचक निरीक्षण

62

  बाल गृह बालक परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर तरीके से सुनिश्चित करते हुए बालकों को निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन कराया जाये उपलब्ध-जिलाधिकारी

विजय साहनी की खास रिपोर्ट

सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज बाल गृह बालक उरमौरा का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित प्रभारी से बच्चों के देख-भाल, नास्ता व भोजन व दिये जा रहे अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध मंें जानकारी प्राप्त की, तो प्रभारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में बाल गृह में कुल 13 बच्चें हैं, जो अपने घर का सही पता नहीं बता पा रहे हैं, जैसे ही इन बच्चों का स्थायी पता मिल जायेगा, उनको सुरक्षित घर पहुंचा दिया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने बालकों के कमरों में जाकर उनसे सीधा संवाद किया, संवाद के दौरान जिलाधिकारी ने बालकों को दिये जा रहे नास्ता, भोजन व अन्य सुविधाओं के गुणवत्ता के सम्बन्ध मेें जानकारी प्राप्त की, इस दौरान बाल गृह में एक बालक द्वारा बनायी गयी सुन्दर पेंटिंग को देखा और सराहना की। इस दौरान जिलाधिकारी ने संस्थान के प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इन बालकों के घर का पता करते रहें, जैसे ही इनके घर के स्थायी पता मिल जाता है, तो इनके परिजनों को बुलाकर सुरक्षित तरीके से इनके माता-पिता को सौंप दिया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने बाल गृह बालक के कार्मिकों के उपस्थिति रजिस्टर को भी देखे और कार्मिंकों के उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाल गृह बालक परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर तरीके से सुनिश्चित करायी जाये और बालकों को निर्धारित मीनू के अनुसार नास्ता व भोजन उपलब्ध करायाा जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now