किसानों से 265 ग्राम प्रति बोरी ज्यादा लिया गेहूं जमा किया ,हर बोरी से किया जा रहा है हेराफेरी

82

 

विजय साहनी की खास रिपोर्ट

सोनभद्र।खाद्य एवं रसद विभाग खरीदी केंद्र में मिली 265ग्राम पर बोरी गेहूं की हेराफेरी खाद्य रसद विभाग मंडी यार्ड प्रथम और सेकंड अधिकारी रहे नदारद पाए गए वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट स्टॉप के द्वारा क्रय किया जा रहा था रावटसगंज खाद्य रसद विभाग अधिकारी समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूं के भंडारण के दौरान जमकर हेराफेरी सामने आ रही है। गेहूं खरीदी अभी पहले चरण चल ही रहा था, की लेकिन गेहूं के भंडारण के दौरान हो रहे है घोटाले सोनभद्र जिला मुख्यालय की सब्जी मंडी खाद्य रसद विभाग गोदाम के खरीदी केंद्र में भी करीब 10 से 20 कुंटल गेहूं की हेराफेरी का मामला सामने आया है। सब्जी मंडी खरीदी केंद्र संचालक द्वारा प्रत्येक बोरी में करीब 265ग्राम गेहूं जादा जमा किए जा रहा है।

इसके बाद खाद्य विभाग के अमित कुमार चौधरी से गेहूं की खरीदी से लेकर भंडारण तक की जांच की जानी चाहिए। जांच में 50.135 किलो के जगह 50.400किलो प्रत्येक बोरी का हिसाब लगाया गया तो गेहूं खरीदी मे 265 ग्राम गेहूं किसानों से लेकर भंडार तक में काफी अनियमितता सामने आई है जिसके हिसाब से यह कार्रवाई की जानी चाहिए।प्रत्येक बोरी पर 265 ग्राम ज्यादा खरीदी की जा रही हेराफेरी खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कि खरीदी केंद्र में किसानों से प्रत्येक बोरी पर 265 ग्राम अधिक गेहूं लिया गया, जिसे भंडारण भी किया जाना था। ऐसा न करके केंद्र संचालक ने अब तक करीब 20 क्विंटल गेहूं की खरीदी की इस हिसाब से खाद्य एवं रसद विभाग खरीदी केंद्र पर गेहूं की हेराफेरी का मामला सामने आया है। वही प्रकृति के दोहन से जिले में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, जौ व मसूर समेत कई फसलें इससे प्रभावित हुई हैं। किसानो का कहना है कि ओलावृष्टि के बाद फसलों में हुए नुकसान का आकलन किया ही नहीं जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ संबंधित खाद्य विभाग खरीद केंद्र अधिकारियों द्वारा किसानों की हेराफेरी भी कमर तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now