मिर्जापुर। विधानसभा उप चुनाव और नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारी में जुटी पुलिस ने तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। पड़री पुलिस ने शुक्रवार की रात 1100 पेटी शराब लदे ट्रक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। पड़री थाना और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर वाहनों की जांच के दौरान शुक्रवार की रात ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। ट्रक सवार तीन लोग विश्वनाथ यादव (चालक) निवासी दुगरहा विंध्याचल, धर्मेंद्र उर्फ प्रद्युम्न यादव (खलासी) व पप्पू कुमार गुप्ता निवासी गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया। ट्रक से 1100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (रायल प्लस डीलक्स व्हीस्की व स्टार ब्लू डीलक्स व्हीस्की ब्रांड) बरामद हुई ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |