जुगैल/सोनभद्र।कालापानी कहा जाने वाला क्षेत्र ग्राम पंचायत जुगैल खांस के BPRD पब्लिक स्कूल जुगैल छठवा सस्थापना दिवस धुमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी मा0 संजीव गौड विशिष्ट अतिथी चोपन ब्लाक प्रमुख लीलादेवी द्वारा माता सरस्वती के प्रतिमा पर फुल समर्पित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया छठवा सस्थापना दिवस के अवसर पर बच्चो ने स्वागत गीत को प्रस्तुत किए और बच्चो ने लोक नृत्य का भी प्रदर्शन किए।और मा0 राज्यमंत्री द्वारा BPRD पब्लिक स्कूल आरो प्लाट,लाईब्रेरी के उद्घाटन किया गया।और बच्चो द्वारा अपनी कला का प्रदर्शनी लगाकर मा0 राज्यमंत्री जी के सामने प्रस्तुत किए और मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा बच्चो का उत्साह बढाया गया बच्चो को उज्जवल भविष्य कि कामना भी दिए।
इंटर कालेज मा0 राज्यमंत्री जी
ने सम्बोधन के कहते हुए कहे कि आदिवासि क्षेत्र जुगैल मे बालिक इंटर कालेज,बालक को के लिए इंटर कालेज का प्रस्ताव हो गया है नगर निकाय चूनाव बाद इंटक कालेज के लिए शिलान्यास कर दिया जाएगा मा0 राज्यमंत्री जी ने कहा कि इस आदिवासी क्षेत्र मे आदिवासीयो को शिक्षा को बढावा देने का कार्य कर रहे है BPRD स्कूल जुगैल के डायरेक्ट ब्याशमुनी पाडें जी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे किया जा रहा है।इस कार्यक्रम मे उपस्थित मण्डल अध्यक्ष चोपन सुनील तिवारी,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी,ग्राम प्रधान जुगैल प्रतिनिधि दिनेश यादव,ग्राम प्रधान अगोरी खांस रामप्रताप साहनी,भाजपा रामदुलारे खरवार,विनोद तिवारी,कालीचरण,इस कार्यक्रम के संचालक अभिषेक पाडें,और बच्चो के माता पिता व सम्मानित ग्राम कि जनता मौजूद रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |