चूर्क सोनभद्र में महिलाओं को निशुल्क कानूनी सलाह व योजनाओं की जानकारी दी

67
रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार दुबे

सोनभद्र। मानवाधिकार एवम् निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने वाली अग्रणी संस्था भारतीय विधिक सहायता एसोसिएशन द्वारा वार्ड नंबर 10 चुर्क सोनभद्र में जिलाध्यक्ष महिला मंच पुष्पा जयसवाल के आवास पर दिन के 11:00 बजे दिन बैठक संपन्न हुई ! इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि समाज के व्यक्तियों के कानून का सही अथवा आधारभूत ज्ञान न होने के कारण छोटे – छोटे विवादों में उलझ जाते हैं और अज्ञानतावश वह विवाद बड़ा रूप ले लेता है ऐसी स्थिति में एसोसियेशन महिला विंग जिलाध्यक्ष सोनभद्र पुष्पा जायसवाल जी अपनी टीम द्वारा अपना दायित्व समझ कर वह छोटे – छोटे विवाद उत्पन्न होते ही प्रारंभिक अवस्था में ही विवादों को सही व आवश्यक कानून की निशुल्क ज्ञान व सलाह देकर आपसी मनमुटाव को दूर कराकर उनके बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण रखने का सराहनीय प्रयास करती हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कहा कि कहा गया कि मानव के अधिकार सर्वोपरि हैं। किन्तु आज के समय में यह देखा जा रहा है कि हर व्यक्ति अधिकार के बारे में तो बात करता है किन्तु वह कही न कही अपने कर्तव्यों को निर्वहन पूर्ण निष्ठा से नही कर रहा है। इसलिए आवश्यकता यह है कि व्यक्ति को अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना होगा क्योंकि मानव के अधिकार व कर्तव्य दोनों एक दूसरे के पूरक है यदि हम देश, समाज, परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निवर्हन करेगें तो हमें अपने अधिकार भी सरलता से प्राप्त होते रहेगें । बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र जायसवाल ने किया ! बैठक में काकू सिंह, चंदा देवी, रीना जायसवाल, पूजा भारती, ललिता यादव, अर्चना देवी, सुषमा भारती, शिवम जायसवाल, राजेन्द्र यादव, राम सूरत यादव, सुरेंद्र जायसवाल सहित कई लोग थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now