सोनभद्र।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त एवं सक्षम बनाकर देश को सुदृढ़, समर्थ एवं सशक्त बनाने के निमित्त दिनांक 25 दिसंबर 2021 से आरंभ की गई नि:शुल्क टेबलेट , स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री माननीय श्री संजीव गोंड एवं ब्लाक प्रमुख चोपन श्रीमती लीला देवी, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार द्वारा महाविद्यालय के एम.ए., एम.एस-सी, एम.कॉम के तृतीय सेमेस्टर के 402 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टेबलेट वितरित किया गया।उक्त समारोह के मुख्य अतिथि माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री संजीव गोंड जी ने समारोह में उपस्थित महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, अभिभावकों, व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि, हमारी सरकार देश के युवाओं को तकनीकी रूप से समर्थ एवं सक्षम बनाकर न सिर्फ युवाओं के भविष्य को सवारने हेतु अपितु देश को भी सशक्त,सुदृढ़ बनाने हेतु कृत संकल्प है। महाविद्यालय में ऑडिटोरियम की अनुपलब्धता एवं शिक्षकों की कमी को देखते हुए माननीय मंत्री जी ने महाविद्यालय में शीघ्र ही एक ऑडिटोरियम बनवाने एवं शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरवाने तथा स्नातकोत्तर स्तर पर नवीन पदों को सृजित करवाने के संबंध में शीघ्र ही कार्यवाही करने की भी घोषणा की।महाविद्यालय के प्राचार्य एवम जनपद के नोडल अधिकारी प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार जी ने बताया कि सरकार की यह नि:शुल्क टेबलेट , स्मार्टफोन वितरण योजना निश्चित रूप से युवाओं के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर डॉ. किशोर कुमार जी के अथक परिश्रम एवं सहयोग से यह भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन एवम स्वागत भाषण इतिहास विभागाध्यक्ष व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन प्रोफेसर डॉ. किशोर कुमार सिंह द्वारा किया गया। डॉ. उपेंद्र कुमार द्वारा तकनीकी कार्यों को संपादित किया गया। टेबलेट वितरण में महाविद्यालय के प्रोफेसर (डॉ.) राधाकांत पांडेय, डॉ.विकास कुमार, डॉ. राजेश प्रसाद, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. विभा पांडेय, डॉ. महीप कुमार, कार्यालय अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार केसरी, कार्यालय सहायक धर्मेंद्र, महेश पांडे, शरफुद्दीन के साथ-साथ श्री कमलेश कुमार यादव, अभिषेक कुमार सिंह, राजन श्रीवास्तव, मोहम्मद हनीफ, सुधांशु, दिनेश पाठक इत्यादि नगर के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सुंदरम मिश्रा, सुधीर, उमा शुक्ला, नेहा, कु हर्षिता पांडेय, कु अर्पिता पांडेय, प्रतीक्षा, संध्या शर्मा, सौम्या सोनी, इत्यादि सैकड़ों छात्र – छात्राओं के साथ – साथ बड़ी संख्या मे अभिभावक गण, नगर के गणमान्य लोग एवं मीडिया के लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |