मैहर । पवित्र धार्मिक नगरी पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव का भोपाल जाते वक्त नगर पालिका परिषद के कांग्रेस के पार्षद सनी घई की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वही श्री यादव को मां शारदा का छायाचित्र मां शारदा की चुनरी प्रसाद भेट भी किया ।
दोनों नेताओं ने विधानसभा मैहर के विकास के संदर्भ में वर्तमान सरकार के भेदभाव पूर्ण नीति पर चर्चा की वहीं मैहर को जिला पूर्व की कांग्रेस सरकार कमलनाथ जी द्वारा घोषित किए जाने के बाद भी अस्तित्व में ना आने पर अरुण यादव जी से मार्गदर्शन मांगा श्री यादव ने शिवराज सिंह सरकार की नीति नियति पर सवाल उठाते हुए बताया कि पूर्व की सरकारों के विकास कार्यों पर वर्तमान सरकार पर्दा डालने का कार्य निरंतर कर रही है इसी कारण मैहर जिले के अस्तित्व में आने से वंचित होता जा रहा है आम जनमानस मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की इस भेदभाव पूर्ण नीति का प्रतिउत्तर आगामी चुनाव में अवश्य देनेवाला है समय का इंतजार करना होगा ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |