रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया का दौरा, नवीन कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन व सड़क सुरक्षा पर उच्चस्तरीय गोष्ठी आयोजित

36

सोनभद्र चुर्क 15 दिसंबर 2025: जनपद सोनभद्र के रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में आज अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), वाराणसी जोन, वाराणसी श्री पीयूष मोर्डिया के आगमन पर सलामी गार्ड द्वारा उन्हें पूर्ण विधि-विधान से सलामी दी गई। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने उनका भव्य स्वागत किया, जो पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार करने वाला साबित हुआ।नव निर्मित आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल का भव्य उद्घाटनएडीजी श्री मोर्डिया के दौरे के मुख्य आकर्षण के रूप में रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में नव निर्मित आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन पूजन-विधि के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एडीजी वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी सोनभद्र श्री बी.एन. सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।इन प्रमुख अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर हॉल का लोकार्पण किया। यह कॉन्फ्रेंस हॉल भविष्य में पुलिस प्रशासनिक बैठकों, प्रशिक्षण सत्रों, गोष्ठियों तथा महत्वपूर्ण चर्चाओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इससे जिले के पुलिस महकमे की कार्यक्षमता में और वृद्धि होगी।सड़क सुरक्षा पर विस्तृत गोष्ठी: कड़े निर्देश जारीकॉन्फ्रेंस हॉल उद्घाटन के तत्काल बाद नवीन हॉल में ही एडीजी श्री मोर्डिया की अध्यक्षता में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ सड़क सुरक्षा विषयक उच्चस्तरीय गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस रणनीतियां पर चर्चा हुई।एडीजी ने साफ निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग, ओवरस्पीडिंग पर रोक तथा नशे में वाहन चलाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई पर जोर दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को जिले में सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के आदेश दिए, ताकि जनपद में सड़क हादसों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट आ सके।पुलिस भोज में जवानों से आत्मीय संवाद, मनोबल बढ़ायागोष्ठी के समापन के बाद रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में पुलिस भोज (बड़ा खाना) का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी तथा पुलिस लाइन व कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए।विशेष रूप से एडीजी श्री मोर्डिया व एसपी श्री अभिषेक वर्मा ने स्वयं जवानों को भोजन परोसकर उनका स्वागत किया। उन्होंने जवानों से आत्मीय संवाद स्थापित कर उनका व्यक्तिगत परिचय लिया तथा उनकी कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण की खुलकर सराहना की। इससे जवानों का मनोबल उच्चतर हुआ।उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे सोनभद्र पुलिस बल में उत्साह व सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। यह दौरा न केवल बुनियादी ढांचे के विकास का प्रतीक है, बल्कि सड़क सुरक्षा जैसे जनहित मुद्दों पर सक्रियता का भी उदाहरण प्रस्तुत करता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now