सोनभद्र/दिनांक 12 दिसम्बर, 2025 – जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने आज प्राथमिक विद्यालय बहेराडाड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन कार्य करते पाए गए। जिलाधिकारी ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके बौद्धिक स्तर का जायजा लिया और बेहतर शिक्षण कार्य के लिए अध्यापक/अध्यापिकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण में पंजीकृत 69 छात्रों में से केवल 52 छात्र उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने प्राधानाचार्य को निर्देश दिए कि पंजीकृत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और अभिभावकों को भी स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने मीनू के अनुसार बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और वितरण के बारे में बच्चों एवं रसोई कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी ने स्कूल परिसर में साफ-सफाई, पीने के पानी, शौचालय, दिव्यांग शौचालय और रसोई कक्ष की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय पर और निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन प्रदान किया जाए।इसी क्रम में मा0 मंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गौड़ एवं जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने मनरेगा मिनी स्टेडियम जुगैल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवा खेलों में भाग लें और बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित किया जाए। स्टेडियम में आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री हेमन्त कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय, डी0सी0 मनरेगा श्री रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयराम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित विद्यालय प्रधानाचार्या, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |






























