वृक्षारोपण, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा तक ग्रामीणों को मिले लाभ सुनिश्चित, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

6

सोनभद्र/दिनांक 12 दिसम्बर, 2025:जुगैल ग्राम पंचायत भवन में आयोजित ग्रीन चौपाल/ग्राम चौपाल में मा. मंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव गौंड़ और जिलाधिकारी श्री बी0 एन0 सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।इस मौके पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर ग्राम में हुए विकास कार्यों की हकीकत जानी और सुनिश्चित किया कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे। मा. मंत्री समाज कल्याण विभाग ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य ग्रामीणों का जीवन सहज, स्वस्थ और समृद्ध बनाना है।ग्रीन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे और प्रदूषण कम हो। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा योजनांतर्गत रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, महिलाओं को समूहों में संगठित किया जाएगा और ग्राम जुगैल में अब तक 167 समूहों का गठन किया जा चुका है।इसके अलावा आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा/विधवा/दिव्यांग पेंशन, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषाहार वितरण और अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को दी गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपूर्ण शौचालयों का शीघ्र मरम्मत कर उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दें, अभिभावक और अध्यापक मिलकर बच्चों की स्कूल उपस्थिति बढ़ाएं। इसी क्रम में पंचायत परिसर में मा. मंत्री और जिलाधिकारी द्वारा पौध रोपण भी किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी श्री हेमन्त कुमार सिंह, तहसीलदार ओबरा, डी0सी0 मनरेगा श्री रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता, डी0सी0 एन0आर0एल0 सरिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री अजय मिश्रा, खंड विकास अधिकारी चोपन श्री अजीत यादव, ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।ग्रीन चौपाल ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा और उनके जीवन में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now