ओबरा (सोनभद्र)। आस्था, संस्कार और संस्कृति का संगम बनने जा रहा है ओबरा नगर, जहां विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा जागरण मंच देव दीपावली आयोजन समिति द्वारा सेक्टर-8 आरती चित्र ग्राउंड में भव्य देव दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल है।जानकारी के अनुसार, इस वर्ष का आयोजन पहले से भी अधिक भव्य और आकर्षक होगा। देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। दीपों की झिलमिलाती रोशनी में संगीत और भक्ति की मधुर ध्वनियाँ पूरे वातावरण को आध्यात्मिक रंगों में रंग देंगी।कार्यक्रम की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। समिति के सदस्यों और स्थानीय युवाओं ने आयोजन स्थल को सजाने-संवारने में पूरी ताकत झोंक दी है। आरती चित्र ग्राउंड को रंगीन झालरों, फूलों और दीपों से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आयोजन समिति का कहना है कि इस बार कार्यक्रम में आकर्षक झांकियाँ, मनमोहक दीप प्रज्ज्वलन समारोह और विशेष आरती मुख्य आकर्षण रहेंगे।युवा जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि देव दीपावली केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। यह कार्यक्रम समाज को एकता, सद्भावना और संस्कृति से जोड़ने का माध्यम बन चुका है।स्थानीय लोगों में कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। नगरवासियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी ओबरा में दीपों का सागर उमड़ेगा और देव दीपावली की रात अद्भुत आस्था का दृश्य प्रस्तुत करेगी।
कार्यक्रम की झलकियाँ:
देशभर से आए कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियाँ
आरती एवं दीप प्रज्ज्वलन समारोह
धार्मिक झांकियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम
भक्ति और देशभक्ति गीतों की मनमोहक धुनें ओबरा की धरती एक बार फिर से रौशन होगी भक्ति, संस्कृति और एकता के दीपों से, जब हजारों दीपों की लौ से गूंज उठेगा —
“हर घर दीप, हर मन दीप, यही है देव दीपावली की परंपरा!”
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































