जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कंप

85

किरण गौड़/भारत लाइव टीवी 24

सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के बरवाटोला गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव के कुछ ग्रामीणों ने जंगल के किनारे एक पेड़ से नायलॉन की रस्सी के सहारे लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव देखा। यह दृश्य इतना भयावह था कि वहां मौजूद लोग तुरंत पुलिस को सूचना देने पहुंचे।सूचना मिलते ही बभनी पुलिस दल प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। मृतक की पहचान बरवाटोला निवासी 35 वर्षीय रामधनी पुत्र जीतराज गोंड के रूप में हुई।परिजनों ने बताया कि रामधनी गुरुवार दोपहर खाना खाने के बाद बिना कुछ कहे घर से निकल गए थे और देर शाम तक वापस नहीं लौटे। जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोग चिंतित हो गए और खोजबीन शुरू की। इसी दौरान, जंगल की ओर तलाश करते हुए उन्हें रामधनी का शव पेड़ से लटका मिला।परिजनों के अनुसार, रामधनी पिछले लगभग पांच माह से मानसिक रूप से अस्थिर चल रहे थे और इस दौरान उन्होंने कई बार आत्महत्या का प्रयास भी किया था। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। उनकी मां नन्हकी देवी और पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। फिलहाल पुलिस घटना को प्राथमिक दृष्टि से आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन हर पहलू की जांच की जा रही है।गांव में इस घटना के बाद शोक और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों को समय रहते उचित परामर्श और इलाज दिलाने की अपील की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now