नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर CISF को मिली सुरक्षा की कमान 

55

किरण गौड़/भारत लाइव टीवी 24 

सोनभद्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम के तहत नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NIA), जेवर की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपी गई है। यह घोषणा हवाई अड्डे के वाणिज्यिक शुभारंभ से पहले सुरक्षा प्रणाली को विश्व स्तरीय स्तर पर सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।CISF के शामिल होने से नोएडा हवाई अड्डा देश का 70वां एयरपोर्ट बन गया है जो CISF सुरक्षा घेरे में होगा। विशेष इकाई एयरपोर्ट सेक्टर (APS) और एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप (ASG) अब संपूर्ण सुरक्षा संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी। यात्रियों व उनके सामान की स्क्रीनिंग से लेकर टर्मिनल निगरानी तक हर स्तर पर आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित बल तैनात रहेगा।पहले चरण में 1,047 CISF कर्मी तैनात किए जाएंगे, जिनका नेतृत्व चीफ एरोड्रम सिक्योरिटी ऑफिसर (CASO) करेंगे। हवाई अड्डे की यात्री क्षमता बढ़ने के साथ बल की संख्या में भी समायोजन किया जाएगा।सुरक्षा जिम्मेदारी हस्तांतरण समारोह में CISF और NIA के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

CISF महानिदेशक प्रवीर रंजन (IPS) ने कहा — CISF के लिए यह गर्व का विषय है कि वह नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानन सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही है। बल विश्व स्तरीय सुरक्षा मानकों को लागू करेगा और हर संभावित खतरे से निपटने के लिए तत्पर रहेगा।NIA की मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन ने इसे हवाई अड्डे की परिचालन तत्परता की दिशा में “महत्वपूर्ण मील का पत्थर” बताया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और निर्बाध यात्रा अनुभव CISF के सहयोग से और भी मजबूत होगा।कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारीसेंथिल अवूदई कृष्णा आर, महानिरीक्षक (APS), CISFराकेश कुमार, सीईओ, NIAALशैलेंद्र भाटिया, नोडल अधिकारी, NIAALसंजय कटारिया, क्षेत्रीय निदेशक, दिल्लीसोनभद्र स्थित CISF इकाई ओटीएचपीपी के कमांडेंट सतीश कुमार सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा जिम्मेदारी CISF को मिलना पूरे बल के लिए गर्व और उत्साह की बात है। इससे सोनभद्र यूनिट में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर CISF की यह तैनाती न केवल यात्रियों की सुरक्षित उड़ान की गारंटी देगी, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक और रणनीतिक विकास के लिए भी मजबूत नींव रखेगी — जिससे उत्तर प्रदेश और देश दोनों को नया गौरव प्राप्त होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now