किरण गौड़/भारत लाइव टीवी 24
सोनभद्र थाना हाथीनाला में प्रेम संबंध को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड की पूरी कहानी बेहद दर्दनाक और सोचने पर मजबूर कर देने वाली है। 24 सितंबर 2025 को हाथीनाला थाना क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात युवती की लाश मिली, जिसके बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आरोपी पकड़कर सामने रखा कि यह हत्या किसी सामान्य आपराधिक प्रेरणा से नहीं बल्कि एक नियोजित योजना के तहत की गई ऑनर किलिंग थी।युवती और उसका प्रेमी बिहार के पटना के निवासी थे। दोनों कुछ महीने पूर्व गुजरात भाग गए थे, क्योंकि उनका रिश्ता लड़की के परिवार को मंजूर नहीं था। लड़की के भाई ने फोन पर झांसा देकर बहन को शादी का वादा किया और दोनों को सोनभद्र पहुंचाया। मिर्जापुर से सोनभद्र जाते समय कार में एक और व्यक्ति था जो इस साजिश का हिस्सा था। जैसे ही गाड़ी बरकछा मोड़ के पास पहुंची, हथीनाला के जंगल के पास दोनों प्रेमियों को गोली मार दी गई।पुलिस को पता चला कि युवती का शव हथीनाला के जंगल में फेंका गया जबकि युवक का शव करीब 15 किलोमीटर दूर दूधी थाना क्षेत्र के जंगल में पड़ा था। युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट गुजरात में उसके भांजे ने दर्ज कराई थी, इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सबूतों के आधार पर साजिश का पर्दाफाश किया। मुख्य आरोपी लड़की का भाई है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि यह मामला समाज में प्रेम विवाह के बहाने की हत्या की नृशंस कहानी उजागर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के लिए छूट नहीं दी जाएगी और कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी।यह केस परिवार, समाज और कानून व्यवस्था के बीच झूलते रिश्तों की करुण कहानी बयां करता है, जहां प्यार की जगह जालसाजी और नफरत ले ली। सोनभद्र पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कड़ा संदेश दिया जा सके।यह घटना स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है, जो सामाजिक कड़वाहट और पारंपरिक सोच के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पूरी जांच और गिरफ्तारी से यह संदेश गया है कि कोई भी अपराध कानून के ऊपर नहीं हैं और न्याय जरूर मिलेगा।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































