किरण गौड़/भारत लाइव टीवी 24
सोनभद्र। जिले की खदानों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी और अवैध खनन के बढ़ते मामलों को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी, सोनभद्र ने लखनऊ स्थित खनन निदेशक श्रीमती माला श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन की अगुवाई जिला सचिव मोहम्मद सेराज हुसैन ने की, जिसमें कांग्रेस नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खदान संख्या 5006 व 3400 में पाए गए गंभीर सुरक्षा उल्लंघनों पर तत्काल जांच की मांग की।DGMS (खान सुरक्षा महानिदेशालय, वाराणसी) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस ने बताया कि खदानों में बेंच की असुरक्षित ऊँचाई, बिना अनुमति HEMM मशीनरी का उपयोग और ऊपरी किनारों पर सुरक्षा फेंसिंग की कमी जैसी खतरनाक लापरवाहियाँ मजदूरों की जान के लिए सीधा खतरा बन चुकी हैं।ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने अधिकारियों को तत्काल जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन व अवैध परिवहन बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी।विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम सोनभद्र की खदानों में मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। कांग्रेस नेताओं का यह प्रयास प्रशासन को जनहित में सजग और जवाबदेह बनाने का संदेश देता है।ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष (राजीव गांधी पंचायती राज विभाग) वेद प्रकाश, और अशोक कुमार यादव सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































