महिलाओं की सुरक्षा हेतु सघन चेकिंग, 3 मनचले गिरफ्तार

92

 किरण गौड़/भारत लाइव टीवी 24

सोनभद्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में बुधवार 07 अक्टूबर 2025 को जिले में बड़े पैमाने पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान की कमान अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय ने संभाली, जबकि जमीनी स्तर पर इसकी अगुवाई थाना प्रभारी कोन संजीव कुमार सिंह ने की। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का यह विशेष कदम प्रशासन की गंभीरता और तत्परता को दर्शाता है।सघन चेकिंग अभियान की कार्यवाहीदिनभर चले अभियान के दौरान थाना कोन पुलिस टीम ने बाजार, बस स्टैंड, प्रमुख चौक-चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त के साथ सघन चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं से अशोभनीय व्यवहार करने वाले 03 मनचलों/शोहदों को मौके पर ही दबोच लिया। इन आरोपियों के खिलाफ धारा 70, 126, 135 BNSS के अंतर्गत विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय में चालान किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य पुख्ता हैं और आगे की कानूनी कार्यवाही गति से संचालित होगी।पुलिस की सख्त चेतावनीअभियान के बाद पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिया कि महिलाओं की सुरक्षा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ‘मिशन शक्ति’ के तहत मनचलों, शोहदों एवं उपद्रवियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस विभाग ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी, जिससे महिलाओं व छात्राओं में भयमुक्त वातावरण कायम रहे।आमजन से अपीलपुलिस ने सोनभद्र के नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी किसी प्रकार की छेड़छाड़, असामाजिक हरकत या महिलाओं से दुर्व्यवहार की घटना देखें, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और थाने के संपर्क नंबर उपलब्ध हैं, जिन्हें किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है।प्रशासन की प्राथमिकतामहिला सुरक्षा को जिले की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए पुलिस ने कहा कि ऐसे अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे। स्टेशन प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर पर चेकिंग और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी, विशेषकर स्कूल-कॉलेज और भीड़ वाले बाजार क्षेत्रों में। इससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार होगा।यह कार्रवाई दिखाती है कि सोनभद्र पुलिस न केवल अपराधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है, बल्कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है। मिशन शक्ति के तहत इसी तरह के सघन अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now