किरण गौड़/भारत लाइव टीवी 24
सोनभद्र चोपन थाना के अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। अभियान के दौरान थाना चोपन पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर वांछित वारंटी शंकर पुत्र रामनाथ निवासी पनारी टोला ओबरा गाँव थाना चोपन जिला सोनभद्र को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की।प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना चोपन में मु0अ0सं0 4655/2021 धारा 323, 504, 506 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत था। मामले में अदालत द्वारा लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, मगर अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत थी। अंततः पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त शंकर को दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में भय का माहौल पुनः स्थापित करने में मदद मिलेगी।गिरफ्तार वारण्टी का विवरणनाम: शंकर पुत्र रामनाथपता: पनारी टोला ओबरा गाँव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्रउम्र: लगभग 47 वर्षअपराध: मु0अ0सं0–4655/2021, धारा 323, 504, 506 भा.दं.वि.गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमउपनिरीक्षक रामफेर यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्रथाना चोपन पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है, जिसके अंतर्गत फरार वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ की जा रही है ताकि जनपद में शांति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
पेपर खबर के लिए हेडिंग
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |
































