किरण गौड़ की रिपोर्ट
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारियों एवं विभागीय अधिकारियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।जनता दर्शन में भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, धोखाधड़ी, चोरी, महिला उत्पीड़न एवं साइबर अपराध से जुड़ी कई शिकायतें सामने आईं। एसपी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी फरियादी को न्याय से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में पारदर्शी ढंग से किया जाए तथा लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।एसपी ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच संवाद ही विश्वास की नींव है। जनता दर्शन जैसे कार्यक्रमों से न केवल शिकायतों का समाधान होता है, बल्कि पुलिस प्रशासन को भी जनता की समस्याओं की वास्तविक तस्वीर जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे थानों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ संवेदनशील व्यवहार करें और पीड़ित को राहत पहुंचाने में देरी न होने पाए।जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान कई शिकायतों पर मौके से ही आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखना और आम जनता को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
एसपी सोनभद्र बने जनता की आवाज़ – जनता दर्शन में सुनीं फरियादें, तुरंत दिए कार्रवाई के निर्देश! फरियादियों को मिला भरोसा, एसपी बोले – “न्याय में देरी बर्दाश्त नहीं” जनता दर्शन में गूंजीं आमजन की आवाज़, पुलिस कप्तान ने कहा – शिकायतें होंगी जल्द दूर!
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































