किरण गौड़ की रिपोर्ट
सोनभद्र दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रज खड़ घाटी में दुद्धी-हाथीनाला मार्ग से सटे जंगल में सोमवार दोपहर मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह स्थान नई कोतवाली से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी क्राइम ब्रांच व फॉरेंसिक टीम को दी।जांच में टीम को रीढ़ की हड्डी, फीमर, बाल, जबड़ा, हाथ में पहना जाने वाला कंगन समेत कई हिस्से जंगल में इधर-उधर बिखरे मिले। वहीं पास से नीले और नारंगी रंग की एक तिरपाल बरामद हुई। तिरपाल को देखकर संदेह है कि किसी व्यक्ति ने शव को इसमें लपेटकर जंगल में फेंका गया होगा, जिसे बाद में जंगली जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया।प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चौकीदार ने जंगल में शरीर के कुछ अंग पड़े होने की जानकारी दी थी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल के टुकड़ों को सुरक्षित करते हुए पंचनामा किया। बरामद रीढ़ की हड्डी ,बाल, जबड़ा सहित अन्य हिस्सों को डीएनए जांच के लिए भेजा जा रहा है, जिससे मृतक की पहचान संभव हो सके।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































