किरण गौड़ की रिपोर्ट
सोनभद्र दुद्धी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को कस्बे के श्री रामलीला मैदान से भव्य पथ संचलन निकाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, गुरुजी एवं भगवा ध्वज की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। आरएसएस की प्रार्थना “नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि” के साथ कार्यकर्ताओं ने मातृभूमि को प्रणाम किया।राजीव जी ने अपने बौद्धिक उद्बोधन में संघ के इतिहास और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विजयादशमी के दिन 1925 में संगठन का गठन हिंदू एकता और राष्ट्रभक्ति के उत्थान के उद्देश्य से हुआ था। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा और समाज में समरसता, सद्भावना और स्वदेशी भावना को अपनाना हर भारतीय का कर्तव्य है।दो किलोमीटर लंबा यह पथ संचलन रामलीला मैदान से शुरू होकर पत्ता गोदाम, दीर्घायु हॉस्पिटल होते हुए पुनः मैदान पर समाप्त हुआ। संचलन के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा।कमलज सेवा फाउंडेशन, मां काली दुर्गा पूजा समिति सहित विभिन्न व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने टोली बनाकर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम में रविंद्र जायसवाल (जिला संघ चालक), अमरनाथ जायसवाल (नगर संघ संचालक), नंदलाल एडवोकेट, श्रवण सिंह गौड़, बालेश्वर चौरसिया, मनोज मिश्रा, अरुणोदय जी, कृष्णदेव विश्वकर्मा, रंजीत कुमार, सत्यम, रितेश नगर कार्यवाह, मनोज, अंश कुमार, एवं मनोज सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और नागरिक मौजूद रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































