वाराणासी में शिक्षा जगत का सबसे बड़ा सम्मान समारोह… CBSE के काशी सहोदया ऐजुकेशनल स्कूल कॉम्प्लेक्स वाराणसी के द्वारा आयोजित शिक्षा विभूति सम्मान समारोह – 2025 में चमका ओबरा का नाम!

59

किरण गौड़ की रिपोर्ट

सोनभद्र/ओबरा वाराणासी में आयोजित सीबीएसई के काशी सहोदया ऐजुकेशनल स्कूल कॉम्प्लेक्स वाराणसी के तत्वावधान में रविवार को वर्ष 2025 का शिक्षा विभूति सम्मान समारोह बड़े ही भव्य और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस समारोह में देशभर के शिक्षाविदों, प्राचार्यों, और शिक्षाओं में नवाचार लाने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर स्वामी सत्यानन्द सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल – ओबरा की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या गिरि को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए योगदान के लिए शिक्षा विभूति सम्मान – 2025 से सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश कुमार (अवर सचिव एवं प्रमुख, सीओई CBSE प्रयागराज) ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। सम्मान ग्रहण करते हुए संध्या गिरि ने कहा –

“शिक्षा केवल नौकरी नहीं, बल्कि समाज निर्माण का आधार है। यह सम्मान मेरे सभी शिक्षक साथियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को समर्पित है, जिन्होंने हर कदम पर सहयोग और भरोसा दिया।”कार्यक्रम के दौरान देशभर से आए शिक्षाविदों ने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार आधुनिक तकनीक, नैतिक मूल्यों और नवाचारों के संगम से शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है।श्रीमती संध्या गिरि ने अपने विद्यालय के शिक्षण पद्धति में नवाचार, डिजिटल शिक्षा के प्रोत्साहन, और प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए विशेष मार्गदर्शन जैसी पहलों से एक नई पहचान बनाई है। उनके नेतृत्व में स्वामी सत्यानन्द सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओबरा ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए और कई विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया।कार्यक्रम में CBSE से जुड़े अनेक विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षाविद, समाजसेवी और छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान प्रेरणादायक माहौल देखने को मिला।इस उपलब्धि के बाद पूरे ओबरा में खुशी का माहौल है। शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने संध्या गिरि को बधाई देते हुए कहा कि यह गौरव सिर्फ विद्यालय का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का है।ओबरा के लोगों ने गर्व के साथ कहा —

  1. “हमारी संध्या मैम ने ओबरा का नाम रोशन किया

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now