सोनभद्र।वाराणसी में आयोजित “शिक्षा विभूति सम्मान समारोह – 2025” में सोनभद्र जिले के प्रतिष्ठित स्वामी सत्यानन्द सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल – ओबरा की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या गिरि को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और अभिनव शैक्षणिक प्रयासों के लिए “शिक्षा विभूति सम्मान – 2025” से सम्मानित किया गया।यह सम्मान सीबीएसई प्रयागराज क्षेत्र के अवर सचिव एवं प्रमुख डॉ. अखिलेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन सीबीएसई काशी सहोदया एजुकेशनल स्कूल कॉम्प्लेक्स, वाराणसी की ओर से बड़े ही भव्य और गरिमामय माहौल में किया गया।कार्यक्रम में वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित पूर्वांचल के अनेक जनपदों से आए सैकड़ों शिक्षाविद, प्राचार्य, शिक्षा नीति विशेषज्ञ और स्कूल प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह में उन शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट नवाचार, नेतृत्व क्षमता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई।सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या गिरि ने कहा –
> “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार, मेरे सहयोगी शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत व समर्पण का परिणाम है। शिक्षा केवल ज्ञान देने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह बच्चों के भीतर मानवीय मूल्यों, संवेदनाओं और आत्मविश्वास का विकास करने की दिशा में एक सतत प्रयास है।”
उन्होंने आगे कहा कि स्वामी सत्यानन्द सरस्वती विद्यालय हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के चारित्रिक और नैतिक विकास के लिए समर्पित रहा है। विद्यालय की यह सोच ही उसे अन्य संस्थानों से अलग पहचान दिलाती है।इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों और पूर्व छात्रों में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी श्रीमती गिरि को इस सम्मान पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि उन्होंने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे सोनभद्र जनपद का नाम पूरे प्रदेश में ऊंचा किया है।कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि ऐसे शिक्षक और प्राचार्य समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं, जो अपनी निष्ठा और समर्पण से शिक्षा को एक मिशन के रूप में देखते हैं।समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी सभी का मन मोह लिया।इस समारोह का उद्देश्य था — उन शिक्षाविदों को सम्मानित करना, जो शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं। ओबरा से लेकर वाराणसी तक, “श्रीमती संध्या गिरि” का यह सम्मान पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बन गया है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |
































