ओबरा परियोजना परिवार ने गांधी-शास्त्री को किया नमन, स्वच्छता ही सेवा का लिया संकल्प

58

किरण गौड़ की रपोर्ट

ओबरा-सोनभद्र।महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती के अवसर पर ओबरा तापीय परियोजना के गांधी मैदान में दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रेरणा और श्रद्धा के माहौल में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआतकार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक इं. आर.के. अग्रवाल द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने गांधी जी के सत्य, अहिंसा, सादगी और सामाजिक सुधार के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने अन्याय, अस्पृश्यता और कुरीतियों के विरुद्ध आजीवन संघर्ष किया। उनके आदर्श आज भी संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी का मानना था कि राष्ट्र का निर्माण घृणा से नहीं बल्कि प्रेम, करुणा और सेवा से होता है।मुख्य महाप्रबंधक ने इस तथ्य पर बल दिया कि गांधी जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह उनके विचारों की सार्वभौमिकता को प्रमाणित करता है।शास्त्री जी का स्मरणइस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी श्रद्धापूर्वक याद किया गया। शास्त्री जी का जीवन सादगी, ईमानदारी, देशभक्ति और त्याग का प्रतीक रहा। साधारण परिवार से निकलकर वे देश की सर्वोच्च कुर्सी तक पहुंचे। उनका नारा “जय जवान, जय किसान” आज भी देशवासियों की प्रेरणा का स्रोत है और सैनिकों तथा किसानों के महत्व को दर्शाता है।स्वच्छता ही सेवा अभियानइस वर्ष गांधी जयंती को सरकार ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को समर्पित किया। इस क्रम में ओबरा तापीय परियोजना में भी स्वच्छता से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सामुदायिक सफाई अभियान, शून्य अपशिष्ट गतिविधियाँ, स्वच्छ पूजा स्थल और समारोह के बाद व्यापक सफाई अभियान शामिल थे। परियोजना परिवार के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अभियान को सफल बनाया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँश्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान ओबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा गांधी जी को समर्पित भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लघु नाटकों का मंचन किया गया, जिनमें सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों ने समसामयिक कविताओं का भी पाठ किया, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।प्रमुख उपस्थित अधिकारीइस अवसर पर परियोजना के मुख्य अभियंता (ब) इं. सोमनाथ मिश्र, मुख्य अभियंता (स) इं. एस.के. सिंघल, मुख्य अभियंता (जानपद) इं. दिवाकर स्वरूप, अधीक्षण अभियंता इं. ए.के. राय, इं. मणि शंकर, इं. डी.के. सिंह, इं. चन्द्रमा प्रसाद, अधिशासी अभियंता इं. बिनोद पाण्डेय, इं. सदानन्द यादव, इं. रिज़वी एहसान, इं. छतरपाल सिंह, सहायक अभियंता श्री अखिलेश कुमार, श्री रविन्द्र कुमार, श्री सन्तोष पाल, अवर अभियंता श्री शेषनाथ यादव सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। इनके अतिरिक्त नगर के सम्भ्रान्त नागरिक, पत्रकार तथा ओबरा तापीय परियोजना परिवार के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।संचालन और उद्बोधनकार्यक्रम का संचालन श्री अनुराग मिश्र ने किया जबकि उद्बोधन का कार्य श्री कैलाश नाथ द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now