नवरात्रि मेले में पुलिस-प्रशासन की मेहनत रंग लाई, अपराध शाखा के राजेश कुमार सिंह हुए सम्मानित 

45

किरण गौड़ की रिपोर्ट

सोनभद्र मां विंध्यवासिनी धाम में आयोजित नवरात्रि मेला इस वर्ष पूरी श्रद्धा, सुरक्षा और शांति के साथ सम्पन्न हुआ। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा यह विशाल आयोजन किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने जिस निष्ठा और मनोयोग के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई, उसने पूरे जिले का मान बढ़ा दिया।

मेला सकुशल सम्पन्न होने के बाद गुरुवार को एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मिर्जापुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने संयुक्त रूप से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इनमें अपराध शाखा से जुड़े कर्मठ अधिकारी राजेश कुमार सिंह को विशेष रूप से मां विंध्यवासिनी का फोटो, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्रि जैसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था संभालना किसी परीक्षा से कम नहीं होता। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, लगातार पूजा-अर्चना, जुलूस और शोभायात्राओं के बीच अनुशासन बनाए रखना टीम वर्क का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि राजेश कुमार सिंह जैसे अधिकारी प्रशासन के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जिन्होंने अपनी ड्यूटी को धर्म और सेवा मानकर निभाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि अपराध शाखा की सतर्कता और लगातार गश्त ने संभावित घटनाओं को पहले ही रोक दिया। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत की। राजेश कुमार सिंह को सम्मानित करना, पुलिस बल की प्रतिबद्धता और त्याग की पहचान है।

सम्मान समारोह के दौरान मां विंध्यवासिनी धाम का माहौल एक बार फिर श्रद्धा और गौरव से भर गया। उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से राजेश कुमार सिंह का स्वागत किया। चुनरी और प्रशस्ति पत्र पाकर उनकी आंखों में संतोष और गर्व की चमक दिखाई दी।

अंत में जिलाधिकारी और एसएसपी ने सभी कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यही समर्पण और एकजुटता जिले को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

➡️ यह सम्मान न सिर्फ राजेश कुमार सिंह के लिए बल्कि पूरी अपराध शाखा टीम और प्रशासनिक व्यवस्था के लिए गर्व का क्षण है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now