
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकगणों और कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने जहां खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं सभी ने श्रमदान कर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक श्रमदान से हुई, जिसमें जल पुरुष रमेश सिंह यादव ने स्वयं फावड़ा और झाड़ू उठाकर बच्चों के साथ मैदान की सफाई की। उनके इस कार्य को देख छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह का संचार हुआ और हर कोई सफाई व श्रमदान में जुट गया। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिसमें कबड्डी, दौड़, रस्साकशी और अन्य पारंपरिक खेल शामिल रहे।
रमेश सिंह यादव ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि –
“पढ़ाई के साथ-साथ हमें जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए। श्रमदान से हमें न केवल स्वच्छता का महत्व समझ में आता है, बल्कि समाज में एकता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होती है।”विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जल पुरुष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होते हैं। समिति के सदस्यों ने भी संकल्प लिया कि विद्यालय स्तर पर हर माह श्रमदान और पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े छात्रों तक ने अपने हाथों से सफाई की और फिर खेल प्रतियोगिताओं में जोश-खरोश के साथ हिस्सा लिया।अंत में विजेता बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी दिए गए और सामूहिक रूप से जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ ली गई। यह आयोजन न केवल बच्चों को अनुशासन, मेहनत और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर गया, बल्कि पूरे समाज के लिए एक मिसाल कायम कर गया कि अगर हम सब मिलकर श्रमदान और स्वच्छता के कार्यों में जुट जाएं तो एक बेहतर भविष्य का निर्माण संभव है।इस मौके पर प्रधानाध्यापक रियाज अहमद व स्कूल के वाइस प्रिंसिपल मोहम्मद इकबाल, अध्यापक कृष्ण कुमार, आफताब अहमद अध्यापिका हाजरा फिरदौस मैम , अफसाना परवीन, अर्चना, नसरीन और इंतजामिया कमेटी के सीक्रेट्री राज अली अंसारी अध्यक्ष हुसैन वाहिदी नायब सीक्रेट्री मोहम्मद अली, मोहम्मद फिरोज, शब्बीर अहमद, शाकिर अली, अमजद खान, मोहम्मद आरिफ, अली शेर अहमद, सहयोगी गण उपस्थित रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































