“साइबर क्राइम से सुरक्षा तक – मिशन शक्ति फेज-5 में बालिकाओं ने पाई आत्मनिर्भरता की राह”

40

शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज, ओबरा में 112 कॉल टेस्टिंग – बालिकाओं में उत्साह की लहर

सोनभद्र।आज 27 सितंबर 2025 को शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज, कॉन्वेंट तिराहा ओबरा में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बालिकाओं को साइबर क्राइम और सुरक्षा के प्रति पूरी तरह जागरूक किया गया। सभी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 181, 1098, 1076, 108 और आपातकालीन 112 की जानकारी दी गई। रोमांचक पल:बालिकाओं ने 112 नंबर पर टेस्ट कॉल किया और कमाल की बात यह रही कि 10 मिनट के भीतर पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई। इस घटना ने बालिकाओं में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ा दी। कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी:कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी विस्तार से परिचय कराया गया: कन्या सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना, मातृ वंदन योजना सुरक्षा और स्वावलंबन:
बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश दिया गया, ताकि वे समाज, परिवार और कार्यस्थल में आत्मनिर्भर और मजबूत बन सकें। मौके पर उपस्थित अधिकारी:थाना प्रभारी: विजय कुमार चौरसिया,चौकी प्रभारी: विष्णु प्रभा सिंह,कांस्टेबल: प्रवीण राय,महिला कांस्टेबल: रीनू महिला, आरक्षी: सुनीला पटेल बालिकाओं में खुशी और उत्साह की लहर सुरक्षा और हेल्पलाइन जागरूकता का प्रभावशाली अनुभव समाज में महिलाओं और बालिकाओं के स्वावलंबन और सशक्तिकरण का संदेश

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now