संदिग्ध हालात में एक 19 वर्षीय विवाहित महिला का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कम

92

किरण गौड़ की रिपोर्ट

सोनभद्र के चोपन थानांतर्गत डाला क्षेत्र के अबाड़ी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब संदिग्ध हालात में एक 19 वर्षीय विवाहित महिला का शव पेड़ से लटकता मिला। मृतका की पहचान कौशल्या पत्नी पानकुंवर खरवार निवासी भवानी कटरिया के रूप में हुई है, जो इन दिनों अपने नैहर आई हुई थी। के पिता हरि सिंह खरवार ने बताया कि बीते रविवार को वे और उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गए थे। घर लौटने पर बेटी कौशल्या नहीं मिली। शुरुआत में सोचा कि वह गांव में होगी, लेकिन रातभर खोजबीन करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। रिश्तेदारों और परिचितों के यहां फोन व पहुंचकर पड़ताल भी की, परन्तु जानकारी नहीं मिली।बुधवार की शाम जब पिता हरि सिंह घर के पीछे जंगल गए, तो देखते ही दंग रह गए। वहां उन्होंने अपनी बेटी का शव पेड़ से लटकता पाया। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस और फॉरेंसिक टीम की कार्रवाईपिता ने घटना की सूचना तत्काल ग्राम प्रधान प्रह्लाद चेरो को दी। ग्राम प्रधान ने इसकी जानकारी चोपन थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया।
पुलिस ने पंचनामा व अन्य कानूनी कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया है।गांव में दहशत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हालइस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now