सोनभद्र।विकास के नाम पर लूट खसोट का जीता जागता उदाहरण देखना हो तो सोनभद्र में दिख जाएगा। यहां विकास के नाम पर मात्र जेब गर्म करने का खेल बदस्तूर जारी है। विकास के कार्यों में रूचि न होने की वजह से अधिकारी कभी मौके पर जाकर मुआयना तक नहीं करते। शुरू से लेकर अंतिम तक अगर अधिकारी जांच करने मौके पर जाते तो शायद कार्यदायी संस्था की हिम्मत न होती खराब काम करने की।
सुचना के आधार पर – बताते चले कि, सोनभद्र के चोपन विकास खण्ड के बर्दिया ग्राम में सीसी रोड का निर्माण हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि, सीसी रोड बन जाने से रहवासियों को सुविधा तो होगी ही साथ ही खनन क्षेत्र में आने-जाने वाली वाहनों को भी खराब रास्ते से निजात मिल जाएगी। लेकिन जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है सोनभद्र में विकास का दूसरा नाम जेब गरम करने का मात्र साधन है। अच्छे कामों को लेकर कार्यदायी संस्था का कोई लेना-देना नहीं।- 7 करोड़ 51 लाख की लागत से डीएमएफ फण्ड से बनने वाले सीसी रोड में बड़े पैमाने पर अनिमितताएँ देखने को मिल रही है। मानक तो सिर्फ कागचो मे दिख रहा। धरातल पर मानक के विपरीत काम हो रहा। रोड में डाले जाने वाला मेटीरियल घटिया किस्म के लगाए जा रहे। रोड को बिना खुदाई के ही मिट्टी बस्सी और सोलिंग के जरिये बनाई जा रही है। कभी भी पानी का छिड़काव नहीं हुआ है।घोर अनिमितताये की वजह से गांव वालों ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
गांव वालों का कहना है कि, रोड बनाने वाली संस्था खराब और बिना मानक के ही काम कर रही हैं। इतना ही नहीं जब विरोध किया गया तो एक महीने से काम को अधूरा छोड़ दिया गया हैं। जिससे आये दिन कोई न कोई गिरकर घायल हो जा रहा। मुख्य रास्ते को भी सोलिंग डालकर अवरूद्ध कर दिया गया है। अगर किसी को इमरजेंसी होती है तो 5 किलोमीटर घूम कर जाना होता है। लोगों की माने तो कभी भी अधिकारी मौके मुआयना करने नहीं आते। जिस वजह से कार्यदायी संस्था का मन बढ़ गया है। जब कुछ कहो तो कहते है हमारी पहुँच ऊपर तक है। कितनी भी शिकायत कर लो कुछ नहीं होने वाला।वहीं जब इस बाबत जिला अधिकारी का टेलीफोनिक माध्यम से शिकायत की गई तो उनका कहना है कि, मैं जांच कराता हूँ। अगर कोई खराबी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |