इस्लामिया इंटर कॉलेज में गूँजा ज्ञान का जयघोष

571

ओबरा में आयोजित भव्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सोनभद्र। ओबरा नगर स्थित इस्लामिया इंटरमीडिएट कॉलेज का सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब विद्यालय प्रांगण में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ज्ञान और प्रतिभा का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लेकर साबित किया कि आने वाला कल इन्हीं नन्हें-मुन्नों के हाथों में सुरक्षित है।

कार्यक्रम का शुभारंभ

इंतज़ामिया कमेटी के ओहदे़दारों और मेंबर्स ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद शुरू हुए ज्ञान-संग्राम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सवालों का जवाब देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

इस मौके पर अतिथियों ने मोटिवेशनल स्पीच के जरिए छात्रों को मेहनत, अनुशासन और शिक्षा की शक्ति का महत्व समझाया। वक्ताओं ने कहा कि आज की पीढ़ी अगर लक्ष्य को साध ले, तो आने वाला भविष्य सुनहरा होगा।

खेल और पढ़ाई का संगम ज़रूरी

सोनभद्र फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मुज़फ्फर अली ने कहा – “पढ़ाई और खेल दोनों का संगम ही असली शिक्षा है। स्वस्थ शरीर और स्वच्छ वातावरण से ही मजबूत समाज का निर्माण होता है।” उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, क्योंकि यही अनुशासन और टीम भावना सिखाता है।

विजेताओं को मिलेगा सम्मान

कार्यक्रम के समापन पर समिति के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर ने न सिर्फ बच्चों की ज्ञान क्षमता को धारदार बनाया, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा और टीम स्पिरिट जैसी अमूल्य qualities का भी विकास किया। विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा और हर कोई बच्चों की प्रतिभा देख अभिभूत हो उठा।इस मौके पर प्रधानाध्यापक रियाज अहमद, वह स्कूल के वाइस प्रिंसिपल इकबाल अहमद,अध्यापक कृष्ण कुमार, आफताब अहमद अध्यापिका हाजरा मैम, अफसाना परवीन, अर्चना मैम, फ़िरदोश मैम, नसरीन मैम और स्कूल के सहयोगी गढ उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now