किरण गौड़ की रिपोर्ट
सोनभद्र बीजपुर। मंगलवार की अपराह्न स्थानीय पुलिस द्वारा कंपोजिट विद्यालय बीजपुर व आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी के छात्र-छात्राओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, सुरक्षा उपायों और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, म0 का0 उमावती एवं हे0 का0 बिपिन उपस्थित रहे।
प्रभारी निरीक्षक ने बातचीत के दौरान छात्रों से कहा कि जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य पहले तय करें और हर परिस्थिति में दृढ़ संकल्प से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें। मेहनत और सतत प्रयास से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं के लाभ व उन्हें प्राप्त करने की प्रक्रियाओं के बारे में भी अवगत कराया।
कार्यक्रम में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के विषय पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस ने बताया कि घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, धमकाने, बार-बार फोन कर परेशान करने जैसी परिस्थितियों में बिना झिझक निम्न नंबरों पर सूचना दें — 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (पुलिस सहायता) तथा दुर्घटना व आपातकाल स्थिति में 108। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि महिला हेल्प-डेस्क पर आकर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है और पुलिस उनकी गोपनीयता बनाए रखेगी।
साइबर फ्रॉड व डिजिटल अपराधों से बचाव के संबंध में भी छात्रों को सावधान किया गया। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि किसी को अपना आधार नंबर, बैंक विवरण या ओटीपी कतई न बताएं; किसी भी सरकारी लाभ का वेरिफिकेशन फोन पर नहीं किया जाता — सत्यापन अक्सर मौके पर ही होता है। यदि किसी को ऑनलाइन या फोन के माध्यम से धोखा देने का प्रयास मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने पारदर्शी व्यवहार और तेज निर्णय लेने के लिए पुलिस की प्रशंसा की। पुलिस ने भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता सत्र आयोजित करने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |
































