नवरात्रि की धूम वैष्णो माता मंदिर सजा दुल्हन, श्रद्धालुओं का लगा तांता

51

किरण गौड़ की रिपोर्ट

ओबरा (सोनभद्र)। शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होते ही ओबरा तहसील अंतर्गत धार्मिक स्थलों में भक्तिमय वातावरण गूंज उठा। खासतौर पर वैष्णो माता मंदिर को भव्य सजावट से दुल्हन की तरह सुसज्जित किया गया। रंग-बिरंगी झालरों, फूलों की मालाओं और जगमगाती रोशनी से सजे दरबार में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा।

सुबह से ही मंदिर में माता के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। माता रानी के दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में खड़े होकर आराधना की। जगह-जगह पर माता की भव्य आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाएं और युवा बढ़-चढ़कर शामिल हुए।

मंदिर प्रबंधन समिति ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। भक्तों की सुविधा के लिए प्रसाद वितरण, जलपान और मेडिकल सहायता केंद्र भी लगाए गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ओबरा में नवरात्रि पर्व हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार मंदिर की सजावट और श्रद्धालुओं की संख्या ने पूरे माहौल को और भी अलौकिक और भव्य बना दिया है।

👉 आने वाले नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना होगी और प्रतिदिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर भक्तों को दिव्य अनुभूति कराई जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now