किरण गौड़ की रिपोर्ट
ओबरा (सोनभद्र)।बेटियों को अन्याय के खिलाफ चुप्पी तोड़कर अपने अधिकारों के लिए आगे आना होगा। शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में आयोजित महिला सशक्तिकरण फेज-5 कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल सुनीला पटेल ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि असुरक्षा की स्थिति में 1090, आपात स्थिति में 112 और साइबर फ्रॉड के लिए 1930 पर तुरंत मदद ली जा सकती है।उन्होंने बेटियों से पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बनने और सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की अपील की। सुनीला ने बताया कि फोटो से छेड़छाड़ या ब्लैकमेलिंग जैसी घटनाओं में परिजनों और पुलिस को तुरंत सूचित करना चाहिए। पुलिस ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर ने की, जबकि संचालन प्रवक्ता प्रमोद चौबे ने किया। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल संतोष पटेल, महिला कांस्टेबल अर्चना कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे। बेटियों के जन्म पर खुशियां मनाने और सरकार की सुकन्या योजना का लाभ उठाने का भी आह्वान किया गया।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |
































