“सोनभद्र में पुलिस महाकुचक्र: 17 निरीक्षकों-उपनिरीक्षकों का तबादला, नई जिम्मेदारी संभालेंगे अधिकारी

363

सोनभद्र।जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने बड़े स्तर पर निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। प्रशासनिक आवश्यकता, जनहित और समायोजन के तहत ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

जारी सूची के अनुसार––

निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया को थाना चोपन से हटाकर थाना ओबरा का प्रभार सौंपा गया है।

निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा को थाना अनपरा से स्थानांतरित कर थाना घोरावल भेजा गया है।

निरीक्षक रामस्वरूप धर्मा को थाना घोरावल से हटाकर थाना माची का नया प्रभारी बनाया गया है।

निरीक्षक राजेश सरोज को दुद्धी से हटाकर थाना शाहगंज भेजा गया है।

निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह को थाना शक्तिनगर से हटाकर थाना चोपन की कमान दी गई है।

निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय को पन्नूगंज से हटाकर मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है।

निरीक्षक बृजेश सिंह को एसओजी से स्थानांतरित कर थाना अनपरा का प्रभार सौंपा गया है।

निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह को सीसीटी/आरटीसी से हटाकर बीजपुर भेजा गया है।

निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह को अपराध शाखा से हटाकर थाना दुद्धी का प्रभार दिया गया है।

निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को ओबरा से हटाकर अपराध शाखा में तैनात किया गया है।

निरीक्षक हेमन्त कुमार सिंह को रामपुर बरकोनिया से अपराध शाखा भेजा गया है।

निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को दुद्धी से सीसीटी/आरटीसी प्रभारी बनाया गया है।

निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र को बीजपुर से हटाकर पन्नूगंज का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

उपनिरीक्षक रामदरश राम को रायपुर से हटाकर शक्तिनगर भेजा गया है।

उपनिरीक्षक सूर्यभान राम को माची से हटाकर रायपुर का प्रभार सौंपा गया है।

उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार को शाहगंज से स्थानांतरित कर रामपुर बरकोनिया भेजा गया है।

निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह को अपराध शाखा से हटाकर विंढमगंज का प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों से कानून व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी तथा अपराधों पर अंकुश लगेगा।

👉 अब सवाल यह है कि नए स्थान पर कार्यभार संभालने वाले अधिकारी किस तरह अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा में अपनी भूमिका निभाते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now