किरण गौड़ की रिपोर्ट
सोनभद्र, दुद्धी नगर पंचायत शनिवार को एनएच-39 संकट मोचन मंदिर तिराहे के पास दर्दनाक हादसा हो गया।दादी के साथ बाजार करने आए 4 वर्षीय मासूम आयान गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी ग्राम पीपरडीह, थाना दुद्धी सड़क पार करते समय गिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रिपर की चपेट में आ गए। हादसे में मासूम आयान की मौके पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार
डाला से गिट्टी लेकर आ रहा ट्रिपर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी अचानक सड़क पार कर रहे बच्चे को कुचल दिया।घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।लोगों ने हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की और प्रशासन से मांग की कि इस व्यस्त चौराहे से भारी वाहनों का आवागमन रोका जाए।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रिपर को थाने ले गई।मासूम की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल है
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































