किरण गौड़ की रपोर्ट
सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में जय मां दुर्गा इंटरप्राइजेज कबाड़ की दुकान से लाखों रुपये के लोहे के स्क्रैप का खुला घालमेल सामने आ रहा है। दिन-दहाड़े ट्रकों से स्क्रैप की आवाजाही होती है, लेकिन रजिस्टर और कागज़ी रिकॉर्ड में “गायब” दिखाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार ओबरा के कबाड़ी वाले भी अपनी दुकान का माल इसी दुकान को ही बेचते हैं। और चोरों द्वारा चोरी किए गए स्क्रैप इन्हीं कबाड़ियों को बेचा जाता है। इसी वजह से चोरी की घटनाएं होती रहती हैं।खेल बड़ा, कार्रवाई शून्य
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहाँ नियम और कानून को ताक पर रखकर खुलेआम कारोबार चल रहा है। इतना बड़ा माल अंदर-बाहर हो रहा है और प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। सवाल उठ रहे हैं –
क्या अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं?या फिर मिलीभगत के बिना इतना बड़ा खेल संभव ही नहीं है? जनता में आक्रोश
इलाके के लोग नाराज़ हैं कि रोज़मर्रा के व्यवसायियों पर तो तुरंत कार्रवाई हो जाती है, लेकिन यहाँ पर लाखों का घोटाला हो रहा है और कोई सुनवाई नहीं। लोग खुले शब्दों में कह रहे हैं अगर यही हाल रहा तो चोपन कबाड़ का केंद्र बन जाएगा।”चर्चा में जय मां दुर्गा इंटरप्राइजेज दुकान का नाम अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। छोटे-बड़े व्यापारी भी सवाल उठा रहे हैं कि “एक ही जगह से इतना बड़ा माल कैसे निकल रहा है और कोई पूछने वाला क्यों नहीं है?”मौन क्यों है प्रशासन?
सबसे बड़ा सवाल प्रशासन पर ही उठ रहा है। लाखों के माल का ग़ायब होना किसी साधारण घटना से कम नहीं, फिर भी न कोई छापेमारी, न कोई जांच। यही चुप्पी मामले को और संदिग्ध बना रही है।जनता की मांग लोगों ने साफ कहा है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और जो भी अधिकारी या बड़े लोग इसमें शामिल हों, उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई हो चोपन में कबाड़ का ये खेल अब सिर्फ कारोबार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कानून और व्यवस्था पर सीधा सवाल बन गया है। अब देखना होगा कि प्रशासन कब हरकत में आता है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































