64

किरण गौड़ की रिपोर्ट

सोनभद्र ओबरा में बिजली संकट को लेकर व्यापारी लामबंद सुभाष तिराहे पर गूंजे नारे  मनमानी बिजली कटौती के खिलाफ व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है।
रविवार देर शाम को कुछ लोगों की संख्या में कारोबारी सुभाष तिराहे पर इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाज़ी की।
“पीसीएल विभाग होश में आओ, पीसीएल विभाग मुर्दाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
व्यापारियों का गंभीर आरोप है कि विभाग की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। बिजली व्यवस्था संभालने का जिम्मा संविदा कर्मचारियों को सौंप दिया गया है, जिससे आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही।
आक्रोशित व्यापारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है—
“अगर समय रहते बिजली आपूर्ति दुरुस्त नहीं की गई, तो दुकान बंद आंदोलन और चक्का जाम जैसे कठोर कदम उठाए जाएंगे।”इस हंगामे के बाद अब पूरा इलाका बिजली संकट को लेकर उबाल पर है। व्यापारी एकजुट होकर चेतावनी मोड में आ चुके हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now