28 वर्षीय युवक कमलेश का शव संदिग्ध हालात में मिला, हत्या की आशंका

106

किरण गौड़ की रिपोर्ट 

सोनभद्र। चोपन क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 28 वर्षीय नवयुवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान कमलेश पुत्र ओमप्रकाश, निवासी पास के गांव के रूप में हुई है।कमलेश का शव चोपन के बर्दिया स्कूल के पीछे मिला। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।कमलेश की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम पसरा है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।फिलहाल पुलिस परिजनों और क्षेत्रवासियों से पूछताछ कर घटना की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now