आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

33

किरण गौड़ कि रिपोर्ट

सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे और थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने की।

बैठक में मुख्य रूप से गणेश चतुर्थी, बारावफात और विश्वकर्मा पूजा जैसे त्यौहारों पर विशेष चर्चा की गई। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और कहीं भी अफवाह या अप्रिय स्थिति बनने न दें।

स्थानीय गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखे और प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया। पुलिस प्रशासन ने बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now